प्रदेश कांग्रेस सेवा दल ने की टीका के सरलीकरण करने की मांग

 


देहरादून। आज प्रदेश कांग्रेस सेवा दल द्वारा टर्नर रोड पर " महंगाई एवम् टीकाकरण " पर सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम परम्परा के अनुसार ध्वजारोहण कर सभा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भगवान सिंह पूर्व प्रधान चंद्रमणि खालसा विशिष्ट अतिथि हरेंद्र गुसाईं ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व बीडीसी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव महानगर प्रभारी पीयूष गौड़ ने की। मुख्यातिथि भगवान सिंह बिष्ट ने कहा की आज मंहगाई की वजह से आम नागरिक का जीना दूभर हो गया है। सरकार ने जिस तरह लोगों की रसोई में डाका डाला है सब्जी, तेल, दालें, यहां तक की गरीब आलू प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं, सरकार चुप्पी साधे बैठी है। वहीं विशिष्ठ अतिथि ने कहा की जनता 2022 चुनाव में अपने गुस्से का असर दिखाएगी। इस अवसर पर प्रदेश सचिव महानगर प्रभारी पीयूष गौड़ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के सुस्त टीकाकरण से जनता का स्वास्थ्य खतरे में है।


दूसरी ओर टीका लगवाने में स्लाट बुक करना आम नागरिकों के लिए मुसीबत बना हुआ है। जो लोग स्लॉट बुक करना नहीं जानते हमारी सरकार से मांग है कि इस का सरलीकरण किया जाए, ताकि सभी को जीवन रक्षक टीका आसानी से लग सके। सभा में जिला उपाध्यक्ष रविंद्र जैन, महानगर महामंत्री अशोक मल्होत्रा, सचिव अकरम, सतनाम सिंह, महानगर संयुक्त सचिव अब्दुल मन्नान, सुदामा सिंह, वार्ड 78 के अध्यक्ष विजेंद्र कनौजिया, उपाध्यक्ष छोटे लाल, गौतम, रामशरण, शांति देवी वार्ड 78 की अध्यक्ष अंजू नाहर आदि उपस्थित थे।